
वैलेंटाइन डे प्रेमियों को अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का एक बहुत ही रोमांटिक एवं सुनेहरा अवसर प्रदान करता है। इसे हम valentine day shayari के ज़रिये अपने दिल की बात अपने प्रेमी या प्रेमिका से सीधा व्यक्त कर सकते है। यह एक बहुत ही रोमांटिक दिन माना जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़ा अपने प्यार का इजहार valentine day shayari in hindi images को अपने whatsapp status पर लगा कर अपने प्यार को जताते है। Valentine de के दिन लोग अपने प्रेमी को ग्रीटिंग कार्ड, फ़ूल या कुछ महंगा गिफ्ट देकर प्यार का व्यक्त करते है। आप अपने प्यार का इजाहर valentine day shayari hindi मैं लगा कर अपना प्रेम उनसे व्यक्त कर सकते है।

जानते हो सब फिर भी अंजान बनते हो।
इस तरह आप हमें परेशान करते हो।
पुछते हो की क्या पसंद है आपको।
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो!
Happy Valentine Day

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
Happy Valentine Day
ना चाहते हुए भी, तेरे बारे में, बात हो गई,
कल आईने में, तेरे आशिक़ से, मुलाक़ात हो गई..
Valentine’s Day Mubarak ho…!

मेरी धड़कन तुमसे है,
मेरी सांसे तुमसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊँ दुनिया से मै,
इतनी आशिक़ी तुमसे है।
तुझे चाहना मेरी इबाद़त जैसी है!
तुझे याद करना मेरी आदत जैसी है!
धड़कनों में चल रही है आरजू तेरी,
तेरे बगैर जिन्द़गी लानत जैसी है…
Happy Valentine’s Day

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पेहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम।
Happy Valentine Day
तुम सुनो तो बतायें ज़ज़्बात क्या थे पुरे दिन,
तुम समझो तो समझाये हालात क्या थे तुम बिन.!!

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
Happy Valentine’s Day

कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will You Be My Valentine

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
ना सवाल बन के मिला करो ना जवाब बन के मिला करो
मेरी जिंदगी मेरे ख्वाब हैं… मुझे ख्वाब बन के मिला करो..!
Happy Valentine’s Day

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
Happy Valentine’s Day!!!
लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना,
तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना,
जब भी मुझे तेरी याद आये तो,
बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना..!!

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,
I am sorry पर तुमसे प्यार हो गया !!
Happy Valentine’s Day..!
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती
Happy Valentine’s Day
चाहत है आपको अपना बनाने की,
जरुरत है आपसे दिल लगाने की।
आप हमें चाहो या ना चाहो,
हमारी तो चाहत है आप पर मर मिट जाने की।
I love Your My Valentine…!

ये हवा आपकी हांसी की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी हंसी को,
क्योंकि आपकी खुशी हमें जिंदगी देती है…
Happy Valentine Day
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है…
उस धड़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है
मेरी एक साँस में एक साँस तेरी है …
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है ..
Happy Valentine’s Day

तुम हिंदी का शब्द हो, में गणित का सवाल
मेरा हल तो एक है…. तेरे अर्थ हज़ार…
अगर मैं कभी रूठ जाऊ तो तुम माना लेना,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना।
Happy Valentine’s Day My Love!

दिल ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार।
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार का इकरार।
Happy Valentine de
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ, कुबूल करते हैं, कि हम तेरे दीवाने हैं..!!
काश मेरी जिन्दगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाए…
कि मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को मुझसे प्यार हो जाए…!!
Happy Valentine’s Day..!